
गोवा में छुट्टियां मना रहीं श्रुति हसन की हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, देखें
क्या है खबर?
अभिनेत्री श्रुति हासन इन दिनों इन दिनों प्यार में गोते लगा रही हैं।
श्रुति, लंदन के रहने वाले थिएटर अभिनेता माइकल कोरसेल को काफी लंबे वक्त से डेट कर रही हैं। श्रुति, माइकल के साथ अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं।
वहीं, श्रुति इस समय अपनी गर्ल गैंग के साथ गोवा में छुट्टियां मना रही हैं। वहां से श्रुति ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में श्रुति काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
इंस्टाग्राम
फोटो में खूबसूरत दिख रहीं श्रुति
श्रुति ने एक तस्वीर शेर करते हुए लिखा है 'गोवा बोहेमिया'। बता दें कि श्रुति हाल ही में लंदन से भारत लौटी हैं। इस तस्वीर में श्रुति काफी सेंसुअस नज़र आ रही हैं।
श्रुति फोटो में लाल रंग की ड्रेस में दिख रही हैं।
श्रुति की यह तस्वीर काफी पास से ली गई है। श्रुति ने सिंपल चोटी बांध रखी है। इस फोटो में वह बेहद आकर्षक लग रही हैं।
सोशल मीडिया
दोस्तों के साथ श्रुति ने शेयर की तस्वीर
श्रुति ने अपने दोस्तों के साथ भी एक तस्वीर शेयर की है।
फोटो के कैप्शन में श्रुति ने लिखा है, 'मैं अपने अद्बुत दोस्तों की आभारी हूं। यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा वीकेंड रहा। इस वीकेंड की वास्तव में जरूरत थी।'
आगे श्रुति ने लिखा, 'अच्छे लोगों के साथ के साथ जिंदगी और खूबसूरत और अच्छी लगती है।'
यह फोटो डिनर के दौरान ली गई है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
दोस्तों के साथ श्रुति
इंस्टाग्राम पोस्ट
श्रुति का इंस्टाग्राम पोस्ट
करियर
सिंगिग पर कर रही हैं फोकस
श्रुति की आखिरी रिलीज़ साल 2017 में आई फिल्म 'सिंघम 3' थी। फिल्म में श्रुति के साथ सूर्या नजर आए थे।
श्रुति, गायिका भी हैं और इस समय अपनी सिंगिग पर फोकस कर रही हैं।
श्रुति ने अपना पहला गाना छह साल की उम्र में अपने पिता की फिल्म 'थेवर मगन' में गाया था। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म 'चाची 420' में अपने पिता के साथ भी एक गाना गाया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट