Page Loader
RPF Result 2018: कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से देखें

RPF Result 2018: कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से देखें

Feb 05, 2019
05:18 pm

क्या है खबर?

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (SI) की कुछ ग्रुप की परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट RPF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। कांस्टेबल की ग्रुप E की परीक्षा के लिए रिजल्ट की घोषणा की गई है और SI के ग्रुप E और F के लिए रिजल्ट की घोषणा की गई है। आइए जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट।

मेरिट लिस्ट

मेरिट लिस्ट हुई जारी

जिन उम्मीदवारों ने ग्रुप A, B, C और D में परीक्षा दी थी, उन्हें अभी अपने रिजल्ट का इंतजार करना होगा। अभी इन ग्रुप के रिजल्ट जारी नहीं किए गए हैं। कांस्टेबल ग्रुप E की परीक्षा 20, 21 और 22 दिसंबर, 2018 को आयोजित कराई गई थी। RPF रिजल्ट, मेरिट लिस्ट के माध्यम से घोषित किया गया है, इसमें योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को PMT, PET, DV में शामिल होना होगा।

जानकारी

कितने उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा

2,084 उम्मीदवारों ने कांस्टेबल ग्रुप E परीक्षा को पास किया है। SI ग्रुप E परीक्षा को 424 उम्मीदवारों और ग्रुप F परीक्षा को 645 उम्मीदवारों ने पास किया है। कांस्टेबल के लिए कुल 8,619 पदों पर भर्तियां होनी है।

रिजल्ट

कैसे देखें रिजल्ट

उम्मीदवारों को कांस्टेबल का रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट constable2.rpfonlinereg.org और SI का रिजल्ट देखने के लिए si.rpfonlinereg.org पर जाना होगा। अब होम पेज पर पहुंचने के बाद उम्मीदवारों को candidate shortlisted for PMT, PET and DV लिखा हुआ दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। आपको जिस ग्रुप के लिए रिजल्ट देखना है, उस पर क्लिक करें। आपके सामने मेरिट सूची होगी। उसमें अपना नाम, रोल नंबर देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।

जानकारी

यहां से देखें रिजल्ट

उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या कांस्टेबल ग्रुप E परीक्षा की मेरिट लिस्ट के लिए यहां क्लिक करें SI ग्रुप E परीक्षा की मेरिट लिस्ट के लिए यहां और ग्रुप F के लिए यहां क्लिक करें।