कोहली विश्व के दूसरे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप में 1,000 से ज्यादा रन बनाए हों। उनके अब इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 83.41 की अद्भुत औसत से 1,001 रन हो गए हैं। विश्व कप में कोहली से ज्यादा रन सिर्फ महेला जयवर्धने (1,016) के नाम है।
कोहली ने टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट में अब तक 12 अर्धशतक लगाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नौ अर्धशतकों के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं।
कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 104 पारियों में 52.27 की अविश्वसनीय औसत और 138.34 की स्ट्राइक रेट से 3,868 रन बना लिए हैं। उनके बाद दूसरे सर्वाधिक रन रोहित शर्मा (3,809) ने नाम दर्ज हैं।