चहल वनडे और टी-20 क्रिकेट में कुछ साल पहले भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज थे। हालांकि, वह अब वनडे टीम की योजनाओं से बाहर दिख रहे हैं। उन्हें इस साल सिर्फ 2 वनडे में 3 विकेट लिए।
चहल ने पिछले साल वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 2022 में 14 मैचों में 27.09 की औसत और 5.48 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए थे।
2016 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले चहल ने अब तक 72 मैचों में 27.13 की औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट से 121 विकेट झटके हैं। इस बीच उन्होंने 2 फाइव विकेट हॉल लिए हैं।
चहल ने घर में सिर्फ 18 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.23 की औसत और 5.35 की इकॉनमी रेट के साथ 30 विकेट अपने नाम किए हैं।
चहल ने वनडे प्रारूप में खेले गए एशिया कप में 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 विकेट लिए थे।