युवराज ने भारत की ओर से 304 वनडे मैचों में 36.55 की औसत और 87.67 की स्ट्राइक रेट से 8,701 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 111 विकेट लिए हैं।
युवराज ने 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 136.38 की स्ट्राइक रेट से 1,177 रन बनाए हैं, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 40 टेस्ट में 1,900 रन अपने नाम किए हैं।
19 सितंबर, 2007 को युवराज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा कारनामा करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने थे।
जिस दिन युवराज ने ब्रॉड के खिलाफ छह छक्के जड़े थे, उसी दौरान उन्होंने महज 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज भी सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है। उस मैच में युवराज ने 16 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी।
युवराज ने विश्व कप 2011 में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था। युवराज ने उस संस्करण में नौ मैचों में 362 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 15 विकेट लिए थे।
युवराज दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वह IPL 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से पहली बार चैंपियन बने थे। इसके बाद वह 2019 में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम से विजेता बने थे।
युवराज IPL में दो हैट्रिक ले चुके हैं और उन्होंने दोनों हैट्रिक एक ही सीजन (2009) में ली है। वह एक सीजन में एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। उनसे ज्यादा IPL हैट्रिक सिंर्फ अमित मिश्रा (3) के नाम हैं।