13 दिसंबर से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी के लिए वृंदा राठी, जननी नारायण और गायत्री वेणुगोपालन को अंपायरिंग पैनल में शामिल किया है। वृंदा मुंबई की रहने वाली हैं। वह पहले स्कोरर थीं, लेकिन न्यूजीलैंड की अंतरराष्ट्रीय अंपायर कैथी क्रोस से मिलने के बाद उन्होंने अंपायरिंग करने का फैसला किया था।
जननी नारायण चेन्नई की रहने वाली हैं। उन्होंने अंपायर बनने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी। गायत्री वेणुगोपालन दिल्ली की रहने वाली हैं। वह पहले क्रिकेटर बनना चाहती थीं, लेकिन कंधे की चोट के कारण वो क्रिकेटर नहीं बन पाईं।
वर्तमान में BCCI के पैनल में 150 अंपायर्स हैं और इनमें से 90 अंपायर्स को ट्रॉफी के मैचों में तैनात किया जाता है। एक मैच में 100 रेटिंग पॉइंट होते हैं। हर गलत फैसले पर पांच पॉइंट काटे जाते हैं। वाइड और नो बॉल की गलती पर एक-एक पॉइंट कटता हैं।
महिलाओं की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मार्च 2023 में एक महीने की विंडो में शुरू की जाएगी और इसमें पांच टीमें खेलेंगी। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, महिला IPL में 160-170 भारतीय महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी।