इंग्लैंड के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के प्रमुख बल्लेबाज केन विलियमसन महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने की कगार पर हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में अपने देश से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने वाले हैं।
विलियमसन का टेस्ट करियर शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 91 टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 53.13 की औसत के साथ 7,651 रन अपने नाम किए हैं।
विलियमसन ने अब तक 25 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें 251 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। टेस्ट में विलियमसन के बल्ले से पांच दोहरे शतक भी निकले हैं।
न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर ने 112 टेस्ट में 44.66 की औसत से 7,683 रन बनाए थे। ऐसे में विलियमसन को टेलर को पीछे छोड़ने के लिए 33 रनों की जरूरत है।