टी-20 विश्व कप में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले हसरंगा के अब 704 रेटिंग अंक हो गए हैं जबकि राशिद खान के 698 रेटिंग अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड तीसरे स्थान पर हैं। उनके 690 रेटिंग अंक हैं।
हसरंगा फिलहाल टी-20 विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। उन्होंने कुल आठ मैच खेले हैं, जिसमें 13.26 की औसत के साथ सर्वाधिक 15 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट सात से कम (6.41) रहा है।
पिछली बार हसरंगा नवंबर 2021 में गेंदबाजी रैंकिंग (टी-20) में शीर्ष पर पहुंचे थे। उन्होंने पिछले कैलेंडर वर्ष में 36 विकेट लिए थे। वह पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
हसरंगा ने 2019 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक श्रीलंका की ओर से 52 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 14.48 की औसत और 6.67 की इकॉनमी रेट से 86 विकेट लिए हैं।