कोहली ने वनडे प्रारूप में खेले गए एशिया कप में 11 मैचों में 61.30 की औसत से 613 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक निकले हैं।
कोहली ने श्रीलंका के विरुद्ध अब तक 50 वनडे मैचों में 64.17 की उम्दा औसत और 94.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,503 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 10 शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए हैं।
कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध 13 वनडे मैचों में 48.72 की औसत से 536 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और इतने ही अर्धशतक भी लगाए हैं।
कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 15 वनडे में 67.25 की औसत और 101.25 की स्ट्राइक रेट के साथ 807 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 136 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।
कोहली ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अब तक सिर्फ 2 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 पारी में 67 रन बनाए हैं।