कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक चार टेस्ट खेले हैं, जिसकी पांच पारियों में उन्होंने 78.40 की उम्दा औसत से 392 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 204 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो शतक लगा लिए हैं।
कोहली ने बांग्लादेश में सिर्फ एक टेस्ट खेला है, जिसकी इकलौती पारी में उन्होंने 14 रन बनाए थे। साल 2015 में खेला गया वो टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ था। उस मैच में भारतीय टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उनके 50 विकेट हो गए हैं।
कोहली ने अपने करियर में 102 टेस्ट मैचों में लगभग 50.00 की औसत से 8,074 रन बनाए हैं। उनके नाम 27 शतक और 28 अर्धशतक हैं। विशेष रूप से कोहली ने टेस्ट करियर में सात दोहरे शतक लगाए हैं, जो कि भारतीय खिलाड़ियों में सर्वाधिक हैं।
साल 2022 में कोहली ने सिर्फ चार टेस्ट खेले हैं, जिसमें 31.42 की औसत से 220 रन बनाए। इस साल वह टेस्ट में कोई भी शतक नहीं लगा सके हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक (79) लगाया है।