कोहली ने 83.47 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंदों में 101* रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके जमाए। यह उनका इस प्रारूप में 49वां शतक रहा।
इस शतक के साथ ही कोहली वनडे प्रारूप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की।
कोहली ने इस पारी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह घरेलू वनडे मैचों में 6,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए।
विश्व कप 2023 में वह अब तक 8 मैचों में 108.40 की शानदार औसत और 88.27 की स्ट्राइक रेट से 542 रन बना चुके हैं। इस बीच वह 2 शतक और 4 अर्धशतक जमा चुके हैं।
कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दौरान लिस्ट-A क्रिकेट में 15,000 रन भी पूरे कर लिए।
कोहली दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 31 वनडे मैचों की 29 पारियों में 63.95 की औसत और 85.57 की स्ट्राइक रेट से 1,528 रन बनाए हैं।