कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 87 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 113 रन बनाए। कोहली के शतक के दम पर भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 374 रन का विशाल लक्ष्य रखा है।
कोहली का यह भारतीय जमीं पर खेलते हुए 20वां वनडे शतक है। वह घरेलू वनडे मैचों में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (20 शतक) की बराबरी कर ली है।
इस शतकीय पारी के दौरान कोहली ने वनडे अंतरराष्ट्रीय में अपने 12,500 रन का आंकड़ा पार किया है। वह इस आंकड़े को पार करने वाले विश्व के छठे और भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं।
कोहली का यह श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में नौवां शतक है। वह दो देशों के खिलाफ नौ शतक जड़ने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी नौ शतक लगाए हैं।
कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का यह कुल 73वां शतक है। वह टेस्ट में 27 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक लगा चुके हैं। वह सचिन (100) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
कोहली वनडे अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। 50 ओवर के प्रारूप में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन (49) ने लगाए हैं।