भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 480 रन बनाए हैं। मेहमान टीम की ओर से उस्मान ख्वाजा ने बड़ा शतक लगाया है।
ख्वाजा ने 422 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 180 रन बनाए। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ (भारत में) टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक गेंदें खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
ख्वाजा भारतीय सरजमीं पर भारत के खिलाफ टेस्ट में तीसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे बड़ी पारी सिर्फ डीन जोन्स (210) और मैथ्यू हेडेन (203) ने खेली है।
ख्वाजा ने अपनी पारी के दौरान 605 मिनट क्रीज पर गुजारे और भारत के खिलाफ भारत में एक टेस्ट पारी में सबसे लंबे वक्त तक बल्लेबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।
ख्वाजा ने टेस्ट की 105 पारियों में 47.82 की औसत से 4,495 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनके नाम 195* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 14 शतक और 21 अर्धशतक दर्ज हैं।