ताहलिया मैक्ग्राथ के टीम में आने के बाद से ऑस्ट्रेलिया को काफी फायदा हुआ है। वह गेंद और बल्ले से लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं। इस ऑलराउंडर ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
ओपनर स्मृति मंधाना लय में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए खतरा बन सकती हैं। इस बल्लेबाज ने पिछले साल पांच अर्धशतकों की मदद से 594 रन बनाए थे। हाल ही में समाप्त हुई ट्राई सीरीज में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 74* की तूफानी पारी खेली थी।
सोफी डिवाइन ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर छाप छोड़ने के लिए एक बार फिर तैयार हैं। ऑलराउंडरों की महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में तीसरे नंबर की खिलाड़ी ने टी-20 विश्व कप में 652 रन और 29 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तानी ऑलराउंडर निदा डार के लिए 2022 बल्ले के साथ एक असाधारण वर्ष रहा था। उन्होंने 56.57 की शानदार औसत से 396 रन बनाए थे। पिछले साल एशिया कप के दौरान उन्होंने दमदार प्रदर्शन कर वाहवाही बटोरी थी।
भारत की विस्फोटक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर भी आगामी विश्व कप में आकर्षण का बड़ा केंद्र होंगी। वह दुनिया की सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच (146) खेलने वाली और पांचवीं सबसे ज्यादा रन (2,940) बनाने वाली बल्लेबाज हैं।