विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु क्रिकेट टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 506 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया। यह लिस्ट-A क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड बन गया है।
यह पहला ऐसा मौका है जब किसी टीम ने 50 ओवर के प्रारूप में 500 रनों का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले लिस्ट-A क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज था। इंग्लिश टीम ने इसी साल नीदरलैंड के खिलाफ 498/4 का स्कोर बनाया था।
तमिलनाडु ने इस मुकाबले को 435 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। यह लिस्ट-A क्रिकेट की अब तक की सबसे बड़ी जीत (रनों के मामले में) बन गई है। उन्होंने समरसेट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने साल 1990 में डेवोन को 346 रनों से हराया था।
जगदीशन ने 141 गेंदों में 277 रनों की पारी खेली। वह लिस्ट-A क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अली ब्राउन (268 बनाम ग्लैमरगन) का रिकॉर्ड तोड़ा है।