श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में भी सूर्यकुमार यादव को मौका नहीं दिया गया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में एक शानदार शतक जड़ते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी, लेकिन उसके बावजूद वह वनडे टीम का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं।
सूर्यकुमार ने अब तक भारत के लिए 16 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 32.00 की औसत और 100.52 की स्ट्राइक रेट से 384 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 64 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक लगाए हैं।
2022 में सूर्यकुमार का वनडे में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्हें 13 मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था, लेकिन वह 26.00 की मामूली औसत से महज 280 रन बनाने में सफल रहे थे।
सूर्यकुमार ने 2021 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस साल उन्हें तीन मैच खेलने का मौका मिला था और उन्होंने 62.00 की शानदार औसत और 122.77 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए थे।
सूर्यकुमार के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आंकड़े कमाल के हैं। उन्होंने अब तक 45 मैच खेले हैं और 46.41 की शानदार औसत से 1,578 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 180.34 का रहा है।