सूर्यकुमार यादव के लिए टी-20 क्रिकेट में पिछला साल शानदार बीता है, लेकिन वह वनडे में अब तक सीमित मौकों के बीच कोई छाप नहीं छोड़ सके हैं। दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय में वनडे प्रारूप में निरंतर रन बनाए हैं।
साल 2017 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले अय्यर ने 39 वनडे में 48.03 की औसत और 96.00 की स्ट्राइक रेट से 1,537 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ सूर्यकुमार ने 2021 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ कोलम्बो में अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 16 वनडे में 384 रन बनाए हैं।
अय्यर ने 121 लिस्ट-A मैचों में 46.07 की औसत से 4,700 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने नौ शतक और 31 अर्धशतक लगा लिए हैं। वहीं सूर्यकुमार ने अपने लिस्ट-A करियर में 35.97 की औसत से 3,238 रन बनाए हैं।
नंबर चार पर सूर्यकुमार ने सिर्फ तीन मैच खेले हैं, जिसमें 30 रन बनाए हैं। अय्यर ने नंबर चार पर खेलते हुए 17 मैचों में 50.78 की औसत से 711 रन बनाए हैं।
सूर्यकुमार ने नंबर पांच पर नौ मैचों में 39.28 की औसत से 275 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ अय्यर ने नंबर पांच पर खेलते हुए नौ मैचों में 32.44 की औसत के साथ 292 रन अपने नाम किए हैं।