2019 में आयोजित हुए पिछले वनडे विश्व कप फाइनल मुकाबले में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे थे। उन्होंने 98 गेंदों में 84* रन की जुझारू पारी खेलकर टीम की हार को टाल दिया था।
2011 विश्व कप फाइनल में जीत के लिए मिले 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने जब 114 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे, तब धोनी ने 79 गेंदों में 91* रन की मैच विजयी शानदार खेली थी, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
2003 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने नाबाद 140 रन बनाते हुए टीम को विशाल स्कोर (359/2) तक पहुंचाया था। उस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए थे।
1996 विश्व कप के फाइनल में अरविंद डी सिल्वा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 242 रन का पीछा करते हुए नाबाद 107* रन बनाए थे और टीम को पहला विश्व कप का खिताब जिताया था।
1979 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ विव रिचर्ड्स ने 157 गेंदों में 138* रन की शानदार पारी खेली थी। उनकी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 286/9 का स्कोर बनाया था।