एशिया कप क्रिकेट का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। लगभग 8 महीने के बाद श्रेयस अय्यर की वनडे टीम में वापसी हुई है।
वनडे क्रिकेट में नंबर-4 पर अय्यर ने 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 47.35 की उम्दा औसत के साथ 805 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 113 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
अय्यर ने साल 2022 में भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 17 मुकाबलों में 55.69 की उम्दा औसत के साथ 724 रन बनाए थे।
अय्यर ने अब तक के वनडे करियर में 42 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 46.60 की औसत के साथ 1,631 रन बनाए हैं। उन्होंने 96.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
अय्यर ने वनडे करियर में 113 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। वह 3 बार वनडे क्रिकेट में नाबाद भी रहे हैं।