वनडे विश्व कप 2023 में रोहित फिलहाल 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 10 पारियों में 55.00 की औसत और 124 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 550 रन बना लिए हैं।
इस संस्करण में रोहित से ज्यादा रन फिलहाल विराट कोहली (711), क्विंटन डिकॉक (594), रचिन रविंद्र (578) और डेरिल मिचेल (552) ने बनाए हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ रोहित ने 44 मुकाबले खेले हैं और 58.30 की औसत और 95.30 की स्ट्राइक रेट से 2,332 रन बनाए हैं।
उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 8 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। वह इस टीम के खिलाफ वनडे प्रारूप में दोहरा शतक (209) लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं।
रोहित ने 261 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 253 पारियों में 49.13 की औसत और 91.81 की स्ट्राइक रेट से 10,662 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 31 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं।