साल 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालने के बाद धोनी की अगुवाई में टीम 2009 में पहली बार दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम बनी थी।
क्रिकेट में उल्लेखनीय प्रदर्शन और समाज के लिए बड़ी प्रेरणा बनने के चलते भारत सरकार ने धोनी को राजीव गांधी खेल रत्न (2007), पद्मश्री (2009) और पद्म भूषण (2018) से सम्मानित किया।
धोनी के नाम टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे अधिक मैचों (60) में कप्तानी करने का रिकॉर्ड दर्ज है। वनडे में भी धोनी ने बतौर विकेटकीपर सबसे अधिक मैचों (200) में टीम की कमान संभाली है।
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी (183* रन बनाम श्रीलंका, 2005) के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।
धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए थे। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 350 मैचों में 50.58 की औसत से 10,773 रन बनाए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 98 मैचों में 1,617 रन बनाए थे।