वनडे विश्व कप 2023 में शनिवार को चौथे मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
अपनी पारी में 42वां रन बनाते ही वह वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह इस प्रारूप में अफगानिस्तान से 1,000 रन पूरे करने वाले 13वें बल्लेबाज भी बन गए हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ गुरबाज ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वह अपना तीसरा अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने 62 गेंदों में 47 रन की अहम पारी खेली।
गुरबाज ने 27 मैच खेल खेले हैं, जिसमें उन्होंने इतनी ही पारियों में करीब 38.65 की औसत और 84.73 की स्ट्राइक रेट से 1,005 रन बना लिए हैं।
गुरबाज ने अपने वनडे करियर में 5 शतक और 2 अर्धशतक भी जमाए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 151 रन का रहा है।