दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक इस साल खेले जाने वाले विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
डिकॉक ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2013 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 140 वनडे मैच खेले हैं और 44.85 की औसत से 5,966 रन बनाए हैं।
उन्होंने 178 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 17 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 96.08 की रही है। वह अब तक 7 बार वनडे क्रिकेट में नाबाद रहे हैं।
डिकॉक वनडे मैचों में 6,000 से अधिक रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के सातवें बल्लेबाज बनने के लिए तैयार हैं। उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 34 रन और चाहिए।
डिकॉक 6,000 रन पूरे करते ही केवल जैक्स कैलिस, एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, हर्शल गिब्स, ग्रीम स्मिथ और गैरी कर्स्टन के क्लब में शामिल हो जाएंगे।