इंग्लैंड ने विजेता बनने के साथ ही 16 लाख डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपये) और उपविजेता पाकिस्तान को आठ लाख डॉलर मिले। इन दोनों टीमों ने सुपर-12 में अपने-अपने तीन मैच जीते। ऐसे में इंग्लैंड को कुल 13.84 करोड़ रुपये और पाकिस्तान को कुल 7.40 करोड़ रुपये मिले।
सेमीफाइनल हारने वाली न्यूजीलैंड और भारत को पुरस्कार राशि के तौर पर लगभग 3.2 करोड़ रुपये मिले। साथ ही सुपर-12 राउंड में भारत ने चार जबकि न्यूजीलैंड ने तीन मैच जीते। इस लिहाज से भारत को कुल लगभग 4.5 करोड़ रुपये और न्यूजीलैंड को कुल 4.19 करोड़ रुपये मिले।
सुपर-12 स्टेज में पहुंची हर टीम को 70,000 डॉलर (लगभग 57 लाख रुपये) मिलेंगे। इसके अलावा हर मैच जीतने के साथ ही टीम को 40,000 डॉलर (लगभग 32.5 लाख रुपये) के रूप में धनराशि मिलेगी।
नामीबिया, स्कॉटलैंड, UAE और वेस्टइंडीज की टीमें पहले राउंड से बाहर हो गई थी। इन चारों टीमों ने पहले राउंड में एक-एक मैचों में जीत दर्ज की थी। ऐसे में प्रत्येक टीम को 64.40 लाख रुपये मिले हैं।