एशिया कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शाहीन अफरीदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने नई गेंद से रोहित शर्मा और विराट कोहली को सस्ते में आउट कर दिया।
शाहीन ने पावरप्ले में 5 ओवर डाले और 15 रन देते हुए 2 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने दो मेडन ओवर भी किए।
शाहीन की इनस्विंग गेंदों ने शुरुआती ओवरों में दाएं हाथ के बल्लेबाजों को विशेष रूप से परेशान किया है। क्रिकइंफो के अनुसार, उनके 31 वनडे विकेट पावरप्ले ओवरों में आए हैं। इस बीच युवा तेज गेंदबाज का औसत 23.41 और इकॉनमी रेट 4.91 रही है।
सितंबर 2018 में शाहीन के इस प्रारूप में डेब्यू के बाद से किसी अन्य पाकिस्तानी गेंदबाज ने वनडे में पावरप्ले में उनसे अधिक विकेट नहीं लिए हैं।
शाहीन द्वारा एक ही मैच में रोहित और कोहली दोनों को आउट करने का यह दूसरा मौका है। ऐसा उन्होंने टी-20 विश्व कप 2021 में भी किया था। उस मैच में रोहित शून्य पर आउट हुए थे और कोहली ने अर्धशतक (57) लगाया था।