रूट अब स्टीव वॉ और जैक्स कैलिस के क्लब में शामिल हुए हैं। वॉ ने अपने टेस्ट करियर में बल्ले से 168 टेस्ट में 10,927 रन और गेंदबाजी में 92 विकेट लिए हैं। कैलिस ने 166 टेस्ट में 13,289 रन और गेंदबाजी में 292 विकेट लिए हैं।
रूट के नाम 126 टेस्ट में लगभग 50 की औसत से 10,629 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 28 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं। वह इंग्लैंड की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उनके 50 विकेट हो गए हैं।
रूट टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन, 50 विकेट के साथ-साथ 150 कैच लेने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले कैलिस ये कारनामा कर चुके हैं। बता दें रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 166 कैच पकड़े हैं।
रूट 10,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले एलिस्टेयर कुक के बाद दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने थे। उन्होंने अपनी 218वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी। दूसरी तरफ कुक ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 229 परियों का सहारा लिया था।
रूट इस मौजूदा टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में नाम के अनुरूप नहीं खेल सके हैं। उन्होंने रावलपिंडी टेस्ट की पहली पारी में 23 रन और दूसरी पारी में 73 रन बनाए थे। वहीं, मुल्तान टेस्ट में उनके स्कोर 8 और 21 रहे।