इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज में इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। शीर्षक्रम के बल्लेबाज ओली पोप कंधे में लगी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।
पोप लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके बाएं कंधे की हड्डी में चोट आई थी।
पहले 2 टेस्ट में पोप कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 31 और 14 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 42 और 3 के स्कोर बनाए थे।
पोप ने अपना पहला टेस्ट साल 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 38 टेस्ट खेले हैं और इसकी 67 पारियों में 34.45 की औसत से 2,136 रन बनाए हैं।
पोप की जगह टीम में डेन लॉरेंस को मौका मिल सकता है। वह एशेज टीम का हिस्सा भी हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 21 पारियों में 29.00 की औसत से 551 रन बनाए हैं।