ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने 8 विकेट लिए और भारत की दूसरी पारी 163 पर सिमट गई।
भारत के खिलाफ लियोन ने 25 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 32.66 की औसत से 113 विकेट ले लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार टेस्ट में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है।
भारत के खिलाफ श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने 22 टेस्ट में 32.61 की औसत से 105 विकेट लिए थे। लियोन ने उनका रिकॉर्ड तोड़ते हुए उनसे आगे निकल गए हैं।
भारत में खेलते हुए लियोन ने अपने 50 विकेट भी पूरे किए हैं। उनके अब भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए 10 टेस्ट मैचों में 26.05 की औसत के साथ 53 विकेट हो गए हैं।
लियोन एशिया के मैदानों में खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गैर एशियाई गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक एशियाई मैदानों पर कुल 137 विकेट लिए हैं। उनके बाद इस सूची में शेन वॉर्न (127) हैं।