लाबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 154 रन बना लिए थे और दूसरे दिन के पहले सत्र के दौरान अपना दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने 350 गेंदों में 20 चौकों और एक छक्के की मदद से 204 रनों की शानदार पारी खेली।
यह लाबुशेन के टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक है। इससे पहले उन्होंने जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने उस मैच में 363 गेंदों में 215 रन बनाए थे, जो कि उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र में लाबुशेन ने 40.87 की औसत के साथ 654 रन बना लिए हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। इस बीच उन्होंने 74 चौके और तीन छक्के लगाए हैं।
2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले लाबुशेन के नाम अब तक 29 टेस्ट में 57.14 की औसत से 2,743 रन हैं। इस बीच वह 215 के सर्वोच्च स्कोर के साथ आठ शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं।