आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिटन दास ने 83 रन की शानदार पारी खेली है। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां अर्धशतक है।
लिटन ने आयरिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली और महज 18 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लिटन 41 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 83 रन बनाकर आउट हुए।
लिटन अब बांग्लादेश से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है, जो मोहम्मद अशरफुल (20 गेंदों में) के नाम था।
लिटन और रोनी ने मिलकर 124 रन की साझेदारी की, जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहले विकेट के लिए बांग्लादेश से सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
बारिश से प्रभावित मैच 17-17 ओवरों का खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 202/3 का स्कोर बनाया। जवाब में आयरिश टीम 125/9 रन ही बना सकी।