मेसी ने इस बारे में डियारियो डेपोर्टिवो ओले से कहा, "मैं यहां पहुंचकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। फाइनल में अपना आखिरी मैच खेलकर अपनी विश्व कप यात्रा समाप्त करूंगा। अगले विश्व कप के लिए कई साल हैं और मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कर पाऊंगा।"
मेसी अब विश्व कप के इतिहास में अर्जेंटीना के सबसे ज्यादा 11* गोल दागने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ग्रेब्रियल बतिस्तुता के 10 गोल का रिकॉर्ड तोड़ा।
मेसी विश्व कप में क्रोएशिया के खिलाफ अपना 25वां मैच खेलने उतरे थे। वह सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में जर्मनी के लोथर मथौस के बराबर पहुंच गए हैं। अब मेसी फाइनल में खेलकर सर्वाधिक विश्व कप मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
मेसी एक विश्व कप टूर्नामेंट में अंतिम 16, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में स्कोर करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। वह अब सल्वाटोर शिलासी (1990), रॉबर्टो बैगियो (1994), हिस्टो स्टोइचकोव (1994), डावर सुकर (1998) और वेस्ले स्नेजिडर (2010) के क्लब में शामिल हुए हैं।