अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली सीनियर चयन समिति ने एशिया कप के लिए घोषित टीम में कुलदीप यादव को प्रमुख स्पिनर के तौर पर चुना है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया था। उसी के चलते उनकी एशिया कप टीम का मार्ग प्रशस्त हुआ। उन्होंने 3 वनडे मैचों में 7 विकेट लिए थे। 4 टी-20 मैचों में उन्होंने 6 विकेट लिए थे।
कुलदीप ने इस साल अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 22 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 17.18 की और इकॉनमी रेट 4.87 की रही है।
कुलदीप ने वनडे वनडे प्रारूप में खेले गए एशिया कप में 6 मैच में 23.70 की शानदार औसत के साथ 10 विकेट झटके थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 4.08 की रही थी।
कुलदीप ने अब तक भारत के लिए 84 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 26.55 की औसत के साथ 141 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की है। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 5.16 की रही है।