राहुल ने इस साल 10 वनडे मैच खेले, जिसमें 27.88 की औसत और 80.19 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं। इस बीच वह एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने इस साल 73 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक लगाए हैं।
इस साल की शुरुआत में राहुल ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया और कुछ कमाल नहीं कर सके। उन्होंने 25.33 की औसत से कुल 76 रन बनाए, जिसमें 55 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उनके 50 विकेट हो गए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में राहुल को एक वनडे मैच में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 49 रन बनाए थे। बता दें यह मैच अहमदाबाद में खेला गया था।
जिम्बाब्वे दौरे पर भी राहुल अपने नाम के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सके थे। उस सीरीज के पहले वनडे में उनकी बल्लेबाजी नहीं आए थे। वहीं अगले दो मैच के उनके स्कोर 1 और 30 रहे थे।
हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर राहुल ने तीन मैचों में 31.66 की औसत और 87.96 की स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए हैं। इस बीच उनके स्कोर 73, 14 और 8 रहे हैं।
30 वर्षीय राहुल ने अब तक वनडे प्रारूप में 48 मैच खेले हैं, जिसकी 46 पारियों में उन्होंने 44.00 की औसत और लगभग 88 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,760 रन बनाए हैं। इस बीच 112 के सर्वोच्च स्कोर के साथ वह पांच शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं।