बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप 2022 का खिताब अपने नाम किया था। बटलर ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 225 रन बनाए थे। नवंबर महीने में उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 207 रन बनाए थे।
प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने के बाद बटलर ने कहा, "मैं वोट देने के लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यह पुरस्कार मेरे टीम के साथियों के प्रयासों के लिए है। नवंबर के महीने में हमने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप जीता था।" दूसरी तरफ गेंदबाजी में उनके 50 विकेट हो गए हैं।
पुरस्कार से चूकने वाले शाहीन अफरीदी ने टी-20 विश्व कप 2022 में 14.09 की औसत से कुल 11 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने नवंबर में चार टी-20 मैचों में 10 विकेट लिए थे। राशिद ने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में किफायती गेंदबाजी करते हुए कुल तीन विकेट लिए थे।
पाकिस्तान की सिदरा ने नवंबर में आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 277 रन बनाए थे, जिसमें 176* उनका सर्वोच्च स्कोर था। उन्होंने थाईलैंड की नत्थाकन चांथम और आयरलैंड की गेबी लुईस को पीछे छोड़कर यह पुरस्कार जीता है।