जोफ्रा आर्चर ने आखिरी बार इंग्लैंड की ओर से मार्च 2021 में कोई मैच खेला था और उसके बाद से वह लगातार चोट के कारण कई प्रमुख टूर्नामेंट नहीं खेल सके हैं। वह 27 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में खेलते दिखेंगे।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "वह कोहनी की चोट से अच्छी तरह से उबर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वह अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे।"
बता दें आर्चर 21 महीने लम्बे अंतराल के बाद इंग्लैंड किकेट टीम में वापसी करेंगे। वह चोट के कारण IPL के पिछले दो सीजन और इस साल खेले गए टी-20 विश्व कप में भी नहीं खेल सके थे।
आर्चर की वापसी से इंग्लैंड का तेज गेंदबाजी विभाग मजबूत नजर आ रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आर्चर के अलावा ओली स्टोन, रीस टॉपले, डेविड विली और क्रिस वोक्स अन्य तेज गेंदबाज हैं।
इंग्लैंड को वनडे विश्व कप जितवाने में अहम भूमिका निभाने वाले आर्चर ने 17 वनडे में 30 विकेट ले लिए हैं। ये विकेट उन्होंने 24.00 की औसत और 4.74 के इकॉनमी रेट से लिए हैं।