RCB ने चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हुए रीस टॉपली के रिप्लेसमेंट के तौर पर वे पार्नेल को और रजत पाटीदार के स्थान पर व्यासक विजय कुमार को टीम में शामिल किया है।
दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पार्नेल 75 लाख रुपये में बचे हुए सत्र के लिए टीम के साथ जुड़े हैं। वह पहले भी लीग में खेल चुके हैं। दूसरी तरफ विजय 20 लाख रुपये की कीमत पर टीम से जुड़े हैं।
पार्नेल ने 2011 में अपना IPL डेब्यू किया था। उन्होंने इस लीग में अब तक 26 मैच खेले हैं, जिसमें 26.96 की औसत से 26 ही विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।
पाटीदार की जगह टीम में शामिल किए गए विजय घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते है। दाएं हाथ के मध्यम गति के इस गेंदबाज ने अब तक 14 टी-20 मैच खेले हैं और इनमें 22 विकेट अपने नाम किए हैं।
IPL 2023 में RCB ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया था। इसके बाद RCB को अपने दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 81 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।