सुयश का जन्म 15 मई, 2003 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली में ही क्लब क्रिकेट खेलते हुए की थी। पिछले साल नीलामी के दौरान KKR ने उन्हें 20 लाख रुपये देकर अपने साथ जोड़ा था।
सुयश ने RCB के खिलाफ मैच में 7.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 30 रन खर्च किए और 3 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और करण शर्मा के विकेट चटकाए।
RCB के खिलाफ मुकाबले में सुयश को KKR ने अपनी शुरुआती प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी थी। उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका मिला, जिसमें उन्होंने प्रभाव छोड़ा।
सुयश अब बिना फर्स्ट क्लास, लिस्ट-A या टी-20 क्रिकेट मैच खेले IPL के इतिहास में सबसे शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड शिवम शर्मा के नाम था।
मैच की बात करें तो KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 204 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में RCB महज 123 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। KKR ने 81 रन से जीत दर्ज की थी।