इस साल वनडे में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए हैं। उन्होंने 17 वनडे मैचों में 55.69 की शानदार औसत से 724 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छह अर्धशतक और एक शतक लगाया है। उनका वनडे में स्ट्राइक रेट 91.52 का रहा।
इस साल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कुल 11 मुकाबले खेले और 27.45 की औसत से 302 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक भी लगाया।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के यह साल बेहद खराब गुजरा। उन्होंने इस साल 8 वनडे मैचों में 41.50 की औसत से महज 249 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 76 रन रहा और उन्होंने कुल तीन अर्धशतक लगाए।
सूर्यकुमार यादव के लिए भी यह साल कुछ ज्यादा खास नहीं रहा, इस साल उन्होंने 13 मैच खेले जिसमें 92.52 की स्ट्राइक रेट और 26 की औसत से महज 260 रन ही बनाए। सूर्यकुमार ने इस साल मात्र एक अर्धशतक ही लगाया है।
केएल राहुल के लिए भी यह साल कुछ ज्यादा खास नहीं रहा, इस साल उन्होंने 10 मैचों में 80.19 की स्ट्राइक रेट तथा 27.88 की औसत से 251 रन बनाए। सूर्यकुमार की तरह राहुल भी इस साल कोई शतक नहीं लगा पाए, हालांकि वह दो अर्धशतक लगाने में जरुर कामयाब हुए।
इस साल शिखर धवन ने 22 मैच खेले और 34.40 की औसत से 724 रन बनाए। वह श्रेयस के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे। धवन ने इस साल छह अर्धशतक लगाए। इस साल धवन का स्ट्राइक रेट 74.21 का रहा।
ऋषभ पंत ने इस साल 12 मैच में 37.33 की औसत से 336 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125* का रहा। पंत ने इस साल दो अर्धशतक लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 96.55 का रहा।