रचिन रविंद्र ने 10 मैचों में 64.22 की शानदार औसत और 106.44 की स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए। 123* रन के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक जमाए।
डेरिल मिचेल ने इस टूर्नामेंट में बल्ले से गजब का रंग जमाया। उन्होंने 10 मैचों में 69.00 की औसत और 111.06 की स्ट्राइक रेट के साथ 552 रन बना डाले।
केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम की सबसे बड़ी धरोहर हैं। वह चोट के चलते केवल 4 मैच ही खेल पाए, लेकिन उसी में उन्होंने 85.33 की औसत और 93,43 की स्ट्राइक रेट से 256 रन बनाए दिए।
मिचेल सेंटनर ने 10 मैचों में 28.06 की गेंदबाजी औसत और 4.84 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट अपनी झोली में डाले। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 59 रन देकर 5 विकेट लेना रहा
ट्रेंट बोल्ट ने 10 मैचों में उन्होंने 36.00 की औसत और 5.53 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट ही मिले। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देकर 3 विकेट लेना रहा।
डेवोन कॉनवे ने 10 मैचों में 41.33 की औसत और 101.63 की स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए। उन्होंने केवल 1 शतक जमाया।