एशिया में मुख्य रूप से स्पिनरों को मदद मिलती है, लेकिन बुमराह ने इन परिस्थितियों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने यहां 37 मैचों में 23.95 की गेंदबाजी औसत और 4.65 की इकॉनमी रेट से 63 विकेट लिए हैं।
एशिया में बुमराह का औसत (23.95), 50 या अधिक वनडे विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे बेहतर है। पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (27.43) इस मामले में उनसे पीछे हैं।
एशिया कप के वनडे संस्करण में बुमराह का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। बुमराह ने अब तक खेले गए 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 16 की गेंदबाजी औसत और 3.67 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।
इस बार एशिया कप में भारतीय टीम को अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने हैं। बुमराह ने अब तक श्रीलंका में 5 वनडे खेले हैं, जिसमें 11.26 की अविश्वनीय औसत और 3.90 की इकॉनमी रेट के साथ 15 विकेट लिए हैं।
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में बुमराह ने अब तक 72 वनडे मैचों में 24.31 की औसत और 4.64 की इकॉनमी रेट से 121 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार मैच में 5 विकेट हॉल लिए हैं।