जन्मदिन विशेष: विराट कोहली के कुछ अहम रिकॉर्ड्स    

कोहली का कीर्तिमान

कोहली के टी-20 विश्व कप में अब 88.75 की औसत से 1,065 रन हो गए हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने (1,016) को पीछे छोड़ दिया था।

10,000 टी-20 रन

IPL 2021 सीजन के दौरान कोहली टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बने थे। वह क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक और डेविड वार्नर के बाद टी-20 क्रिकेट में यह कीर्तिमान हासिल करने करने वाले विश्व के पांचवें खिलाड़ी बने थे।

दोहरे शतक

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक सात दोहरे शतक लगाए हैं, जो भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा हैं। उनसे ज्यादा दोहरे शतक डॉन ब्रैडमैन (12), कुमार संगाकारा (11) और ब्रायन लारा (9) ने लगाए हैं।

सफल टेस्ट कप्तान

कोहली ने कप्तान के तौर पर 68 टेस्ट मैचों में से 40वीं जीत हासिल की है। वह चौथे सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले कप्तान हैं। कोहली टेस्ट जीत के मामले में केवल ग्रीम स्मिथ (53), रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) से पीछे हैं।

वनडे विश्व  कप का रिकॉर्ड

कोहली ने 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप में लगातार पांच मैचों में 50 से अधिक का स्कोर किया था। वह बतौर कप्तान यह कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ बतौर खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं।

इस बारे में  और जानने के लिए

खेल की  अन्य खबरों के लिए