वनडे विश्व कप 2023 के 35वें मैच में शनिवार को पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने आक्रामक अंदाज में शतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का 11वां शतक रहा।
जमान ने महज 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।
जमान ने पूर्व बल्लेबाज इमरान नजीर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2007 विश्व कप में 95 गेंदों में शतक जमाया था।
जमान पाकिस्तान की ओर से एक विश्व कप पारी के दौरान सबसे अधिक छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस पारी में उन्होंने 9 छक्के जड़े हैं।
फखर विश्व कप के अपने दूसरे संस्करण में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने 2019 में खेले गए विश्व कप में 8 मैचों में 81.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 186 रन बनाए थे।