भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा।
इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक सिर्फ 1 टेस्ट खेला है, जो ड्रा पर समाप्त हुआ था। रोहित शर्मा के नेतृत्व में मेहमान टीम इस मैदान पर अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।
अब तक इस मैदान पर 5 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से सिर्फ 1 में वेस्टइंडीज को जीत मिली है और 3 में मेजबान टीम को हार मिली है। इनके अलावा 1 टेस्ट ड्रा रहा है।
इस मैदान पर सबसे बड़ा टीम स्कोर वेस्टइंडीज (381/8 पारी घोषित) के नाम दर्ज है, जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2013 में बनाया था।
यहां पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एडम वोजेस के नाम है। बता दें कि वोजेस ने कैरेबियाई टीम के विरुद्ध 2015 में नाबाद 130 रन बनाए थे।
यह मैदान स्पिन गेंदबाजों को रास आता है। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन पर भी सबकी नजरें रहेंगी, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 टेस्ट में 60 विकेट लिए हैं।
अजिंक्य रहाणे ने वेस्टइंडीज की धरती पर अब तक 5 टेस्ट में 102.80 की उम्दा औसत से 514 रन बनाए हैं। वह पहले टेस्ट में भी कमाल करना चाहेंगे।