चहल ने अब तक 71 मैचों में 27.22 की औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट से 119 विकेट झटके हैं। कुलदीप ने अब तक 75 वनडे में 27.68 की औसत और 5.18 की इकॉनमी रेट से 124 विकेट लिए हैं।
कुलदीप ने भारतीय जमीं पर 30 मैचों में 31 की औसत से 49 विकेट झटके हैं। चहल ने घर में सिर्फ 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.71 की औसत के साथ 28 विकेट अपने नाम किए हैं।
चहल ने SENA देशों में 36 वनडे मैचों में 5.52 की इकॉनमी रेट से 61 विकेट लिए हैं, जिसमें दो फाइव विकेट हॉल शामिल हैं। इन देशों में कुलदीप ने 24 मैच खेले हैं, जिसमें 28.9 की औसत से 45 विकेट हैं।
चहल अब तक भारत की 48 वनडे जीत में शामिल रहे हैं। उन्होंने इन मैचों में 20.75 की औसत से 100 विकेट झटके हैं। कुलदीप ने टीम द्वारा जीते 53 वनडे मैचों में 24.4 की औसत से 97 विकेट अपने नाम किए हैं।
कुलदीप और चहल की जोड़ी ने एक साथ भारत की ओर से 36 वनडे मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में कुलदीप ने 23.59 की औसत से 67 विकेट लिए हैं। वहीं कुलदीप के साथ खेलते हुए चहल ने 32.57 की औसत से 58 विकेट चटकाए हैं।