ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला तीसरा मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। जिसके चलते दोनों टीमों को एक-एक मिले। इस मैच में बारिश के चलते टॉस भी संभव नहीं हो सका था।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी दो ग्रुप मैचों में क्रमशः आयरलैंड और अफगानिस्तान को हराया। ब्रिसबेन में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आयरिश टीम के खिलाफ 42 रनों से जीत दर्ज की। अपने आखिरी ग्रुप मैच में मेजबान टीम ने अफगानिस्तान को 4 रनों से हराया।
इंग्लैंड के सुपर-12 में सात अंक (+0.473) हुए और उन्होंने ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंतिम चार की दौड़ से बाहर हुई ऑस्ट्रेलिया के भी सात अंक (NRR -0.173) है, लेकिन इंग्लैंड का नेट रन रेट ज्यादा बेहतर है।
ऑस्ट्रेलिया से आरोन फिंच और डेविड वार्नर की सलामी जोड़ी इस बार कमाल नहीं दिखा सकी। ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (126) ऑस्ट्रेलिया से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। ग्लेन मैक्सवेल ने 161.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 118 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने निराश भी किया। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 3-3, जबकि जोश हेजलवुड ने कुल पांच विकेट लिए। एडम जैम्पा ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 16.00 की औसत और 6.66 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट चटकाए।