न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने अपने टेस्ट करियर के 7,000 रन पूरे किए हैं।
मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए मैथ्यूज अर्धशतक बनाने से चूक गए और 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया।
मैथ्यूज ने रनों के मामले में सनथ जयसूर्या (6,973) को पीछे छोड़ दिया है। मैथ्यूज के अब 179 पारी के बाद 45.16 की औसत से 7,000 रन हो गए हैं। इस बीच वह 13 शतक और 38 अर्धशतक लगा चुके हैं।
मैथ्यूज टेस्ट करियर में 7000 रन का आंकड़ा छूने वाले श्रीलंका के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वह कुमार संगाकारा (12,400) और ,महेला जयवर्धने (11,814) के एलीट क्लब में शामिल हो गए हैं।
मैथ्यूज न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 12 टेस्ट की 21 पारियों में 52.11 की औसत से 886 रन बना लिए हैं। वह इस टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आठवां अर्धशतक बनाने से चूक गए।