नीदरलैंड ने 2009 में पहली बार टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया था और उस संस्करण में पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी वाली इंग्लैंड को हराकर चौंका दिया था। उस मैच को नीदरलैंड ने 163 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करके चार विकेट से जीता था।
पीटर बोरेन की कप्तानी में नीदरलैंड ने 2014 में खेले गए टी-20 विश्व कप में एक बार फिर इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया था। चटगांव में खेले गए उस मैच में इंग्लिश टीम 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 88 रनों पर ही सिमट गई थी।
टी-20 विश्व कप 2022 के अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हराकर सेमीफाइनल से बाहर कर दिया। जीत के लिए मिले 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका आठ विकेट खोकर 145 रन भी बना सकी।
नीदरलैंड ने टी-20 विश्व कप के अब तक के इतिहास में कुल 15 मैच खेले हैं, जिसमें पांच में उन्हें जीत मिली है जबकि नौ में उन्हें हार मिली है। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है। डच टीम का विश्व कप में जीत प्रतिशत 35.71 रहा है।