भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अब तक पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिए हैं, जिसमें 28.66 की औसत और 111.68 की स्ट्राइक रेट के साथ 86 रन बना लिए हैं।
पिछले साल मंधाना ने 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की 21 पारियों में 33 की औसत के साथ 594 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक अपने नाम किए थे और नाबाद 79 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था।
मंधाना ने टी-20 विश्व कप में अब तक 17 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 18.62 की औसत और 110.37 की स्ट्राइक रेट से 298 रन बनाए हैं। इस बीच वह सिर्फ एक अर्धशतक (83) ही लगा सकी हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ 2013 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाली 26 वर्षीय मंधाना ने अब तक 112 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 27.32 की औसत और 123.13 की स्ट्राइक रेट से 2,651 रन बनाए हैं।
मंधाना इस समय टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विश्व की सातवीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं। वह आगामी प्रतियोगिता में डियांड्रा डॉटिन (2,697) को पीछे छोड़ सकती हैं।