दीप्ति ने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में अब तक चार मैचों में 8.75 की औसत से सबसे ज्यादा आठ विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है।
दीप्ति टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से 10 मेडन ओवर फेंकने वाली पहली स्पिनर बन गई हैं। ओवरऑल भारतीय गेंदबाजों में उनका नंबर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (14) के बाद दूसरा है।
दीप्ति (95) भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में दूसरी सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। वह पहले नंबर पर काबिज पूनम यादव (98) से केवल तीन विकेट पीछे हैं।
दीप्ति (13 विकेट, महिला एशिया कप, 2022) भारत की ओर से किसी एक टी-20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी हैं।
भारत की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा ओवर (300.4) दीप्ति ने ही फेंके हैं। वह इस प्रारूप में तीसरी सर्वाधिक कैच (29) लेने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।