रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में कुल 15 शतक (टेस्ट-12 और वनडे-3) लगाए हैं। इनमें से 12 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 3 मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं।
रहाणे उन 6 भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए हैं। उन्होंने 2015 के दिल्ली टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 127 और नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी
रहाणे ने कुल 6 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया है, जिसमें से 4 में टीम को जीत मिली है, जबकि 2 मैच ड्रा रहे हैं।
2013 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले रहाणे ने 2 साल बाद घर पर अपना पहला शतक बनाया था। उनके पहले चार शतक न्यूजीलैंड (118), इंग्लैंड (103), ऑस्ट्रेलिया (147) और श्रीलंका (126) में आए थे।
रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 82 मैचों में 38.52 की औसत से 4,931 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं।
वनडे करियर में उन्होंने 90 मैचों में 35.26 की औसत और 78.63 की स्ट्राइक रेट से 2,962 रन बनाए हैं। इस बीच वह 3 शतक और 24 अर्धशतक लगा चुके हैं।
वह 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 375 रन बनाए हैं।